Latest News

पौड़ी में खेल महाकुम्भ-2021 के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक


खेल महाकुम्भ-2021 के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 07 अक्टूबर, 2021, खेल महाकुम्भ-2021 के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। खेल महाकुम्भ-2021 के तहत जनपद में न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खेलों के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्याय पंचाायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर समितियों का गठन कर बैठक आयोजित करना सुनिश्चित कर लें। कहा कि न्याय पंचचायत एवं ब्लॉक स्तर पद आयोजित खेलों के आयोजन में संबंधित विकास खण्ड से सहयोग लिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2021 बीच की तिथि निर्धारित कर खेलांे का प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाना है, उसकी सूची, आयोजन स्थल की सूची, न्याय पंचायत एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों की तिथि की सूचना जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी को उपलब्ध करा दें। साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों की तिथि एवं आयोजन स्थल की सूची शिक्षा विभाग को भी उपलब्ध करा दें। कहा कि बच्चों के आने-जाने से लेकर उनके रहने, खाने, पंजीकरण आदि की सभी व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित कर लें। चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि खेल आयोजन के दौरान आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम, फर्स्ट एड किट रखने, एम्बुलेंस तैनात करने के साथ ही कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करवाते हुए थर्मल स्कैनिंग कर रेपिड टेस्ट करवायें।

Related Post