Latest News

इण्डिया स्किल्स 2020 के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर


दो साल में एक बार होने वाली प्रतियोगिता इण्डिया स्किल्स 2020 के लिए आनलाईन पंजीकरण की दिनांक 31 दिसम्बर 2019 तक बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज भारत

देहरादून, 10 दिसम्बर 2019: दो साल में एक बार होने वाली प्रतियोगिता इण्डिया स्किल्स 2020 के लिए आनलाईन पंजीकरण की दिनांक 31 दिसम्बर 2019 तक बढ़ा दी गई है। प्रतियोगिता का आयोजन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा किया जाता है, देश के युवाओं को विश्वस्तरीय मंच पर अपने कौशल के प्रदर्शन का मौका देना इसका मुख्य उद्देश्य है। इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता भारत के कुशल युवाओं को 50 प्रकार के कौशल में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देगी। प्रतियोगिता के क्षेत्रीय चरण का आयोजन चार ज़ोनों में किया जाएगा, इसका समापन दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ होगा। इण्डिया स्किल्स के विजेताओं को 2021 में चीन में आयोजित वल्र्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। डाॅ महेन्द्रनाथ पाण्डेय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री ने कहा, ‘‘भारत को कौशल की दृष्टि से दुनिया की राजधानी बनाने के उद्देश्य के साथ हम युवाओं को यह मंच प्रदान करते हैं ताकि उन्हें यथासंभव अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिले। इण्डिया स्किल्स 2018 को शानदार सफलता मिली, मुझे विश्वास है कि इण्डिया स्किल्स 2020 में भी प्रतियोगी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस मंच के माध्यम से हम व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में अधिक संख्या में लीडर्स विकसित कर सकेंगे। वे उम्मीदवार जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं वे www.worldskillsindia.in पर आनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। 1 जनवरी 1999 के बाद जन्मा कोई भी उम्मीदवार इसमें पंजीकरण कर सकता हैं युवा 50 प्रकार के कौशल जैसे मैकट्रोनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टीम चैलेंज, एरोनाटिकल इंजीनियरिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, बेकिंग, ब्यूटी थेरेपी, हेयरड्रेसिंग, कारपेंटरी, वाटर टेक्नोलाजी, अईटी नेटवर्क आदि में हिस्सा ले सकते हैं। ज़िला, राज्य और क्षेत्रीय स्तर के बाद राष्ट्रीय इण्डिया स्किल्स का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन राज्यों द्वारा किया जाएगा और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इसे समर्थन देगा, सेक्टर स्किल काउन्सिल, ओद्यौगिक भागीदारों, कोरपोरेट्स एवं अकादमिक संगठनों के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा खासतौर पर दिव्यांगों के लिए एबिलिम्पिक्स- ओलम्पिक्स आफ एबिलिटीज़ का आयोजन भी होगा।इण्डियास्किल्स 2018 के 22 विजेताओं ने वल्र्ड स्किल्स 2019 में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसका आयोजन कज़ान, रूस में किया गया था। भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रान्ज़ और 15 उत्कृष्टता पदक जीते। भारत 63 देशों में 13वें स्थान पर रहा। इन विजेताओं को माननीय मंत्री जी के द्वारा प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिछली इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता का आयोजन 2018 में किया गया था, जिसमें 22 राज्यों और 100 से अधिक कोरपोरेट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें 355 प्रतियोगियों को विभिन्न प्रकार के कौशल में अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिला। इण्डिया स्किल्स 2020 के लिए कौन आवेदन कर सकता है। वे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 1999 के बाद हुआ है वे प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मैकेट्रोनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टीम चैलेंज, एरोनाटिकल इंजीनियरिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और वाटर टेक्नोलाजी, आईटी नेटवर्क, केबलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 जनवरी 1996 के बाद होनी चाहिए। मोबाइल रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, लैण्डस्केप, गार्डनिंग, कान्क्रीट कन्स्ट्रक्शन और मैकेट्रोनिक्स के लिए 2 लोगों की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है।

Related Post