Latest News

पौड़ी के लिए खुशियों की सवारी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


जनपद मुख्यालय बस स्टेशन पौड़ी पहंुचकर निर्माणाधीन बस अड्डे के भूतल एवं द्वितीय तल पर पार्किंग निर्माण (अतिरिक्त कार्यों) का विधिवत् रूप से पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 08 अक्टूबर, 2021, प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा आज मुख्य अतिथि के रूप में जनपद मुख्यालय बस स्टेशन पौड़ी पहंुचकर निर्माणाधीन बस अड्डे के भूतल एवं द्वितीय तल पर पार्किंग निर्माण (अतिरिक्त कार्यों) का विधिवत् रूप से पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात् नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी द्वारा मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् जिला चिकित्सालय पौड़ी में विधान सभा पौड़ी के लिए खुशियों की सवारी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मा. मंत्री डॉ. रावत ने बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनपद के अन्तर्गत कल्जीखाल, कोट तथा खिर्सू में एक-एक डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे और जल्द ही इसका जीओ निर्गत किया जायेगा, इससे बच्चे अपने ब्लॉक में ही पढ़ सकेंगे। उन्होंने मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा अगले कुछ वर्ष में उत्तराखण्ड गठन के 25 साल पूरे होने तक राज्य को केन्द्र सरकार के सहयोग से बुलंदियों पर ले जाने की बात कही गई। कहा कि हर जिले मंे एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाये जायेेंगे और एक-एक मेडिकल कॉलेज में एक-एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा चारधामों को रेल लाइन से जोड़ने की बात भी कही गई है। कहा कि राज्य से उड़ान योजना के तहत आज से 07 शहरों के लिए उड़ान भरी जायेगी, हर गांव को कनेक्टिविटी से जोडा जायेगा। मा. डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 270 स्वास्थ्य जांचे मुफ्त में की जायेंगी, चिकित्सालयों में मरीच को मुफ्त में दवाईंयां दी जायेगी। कहा कि खुशियों की सवारी योजना लांच की गई है, जिसके तहत 102 नम्बर पर कॉल कर गर्भवती महिला को घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर तक मुफ्त में लाया ले जाया जायेगा। इसके साथ ही डायलस्सि भी मुफ्त में होगा। इसके साथ ही सेना में जाने वाले युवाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक ओपन जिम ‘मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना‘ प्रारम्भ की जायेगी, जिसके अन्तर्गत पैरेलल बार एवं होरिजेन्टल बार इत्यादि उपकरणों की स्थापना की जायेगी। कहा कि महिलाओं की समान भागीदारी हेतु अब उन्हें सह खाताधारक बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के 1134 ग्राम सभाओं में शतप्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा चुका है तथा तीन से चार दिन में शेष ग्राम सभाओं में भी वैक्सीनेशन कर दिया जायेगा। उन्होंने वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों से अपेक्षा की कि स्वयं भी कोविड टीकाकरण करवायें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव के मध्यनजर नये मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवायें। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने निर्माणाधीन बस अड्डे के अतिरिक्त कार्यों के शिलान्यस पर बधाई देते हुए कहा कि बस अड्डे के बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। कहा कि जनपद मुख्यालय में कण्डोलिया में थीम पार्क का लोग लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी छः माह में कूड़ा ट्रचिंग ग्राउण्ड, कांजी हाउस, स्लोटर हाउस के कार्याें को पूर्ण कर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Related Post