Latest News

पौड़ी में आगामी विधान सभा निर्वाचन के अन्तर्गत स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) की बैठक


पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) की बैठक आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 09 अक्टूबर, 2021, आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद में स्वीप गतिविधियों के सफल संचालन एवं सम्पादन हेतु शुक्रवार देर सांय विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्वीप योजनाओं की समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए व्यापक कार्यनीति हेतु स्वीप के महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व यूथ एंबेसडर को निर्देशित किया कि 01 जनवरी, 2022 को जो लोग 18 वर्ष के हो रहे हैं, उनका फॉर्म 06 भराकर मतदाता सूची में पंजीकृत करवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप के तहत जो भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले पूर्ण कर लें तथा किये गये कार्यों की एक पुस्तिका तैयार कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन उसका विमोचन किया जाएगा। कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी वोटर) को चिन्हित कर उनके लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) के अन्तर्गत किये जाने वाले विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रमों के लिए जनपद में स्वीप समन्वयक नामित किये हैं। उन्होंने नामित स्वीप समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार कर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे। इसके लिए जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से पांच आइकॉन चुने जाएंगे, जोकि लोगों को निर्वाचन के प्रति जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे वीडियो संदेश बनाएंगे। साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव के लिए मस्कट (प्रतीक चिन्ह) रखा जायेगा, जिसका चुनाव ऑनलाइन वोटिंग से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान, निबंध, पेंटिंग, रैली, सेल्फ़ी अभियान, क्विज प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम कराये जाएंगे। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग लेकर भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।

Related Post