Latest News

रुद्रप्रयाग में अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 11 अक्टूबर, 2021, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। जगतोली में स्थित पूर्ति विभाग के राजकीय खाद्यान्न भंडारण में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक ने योजना के अंतर्गत कुल 44 पात्र लोगों को निःशुल्क खाद्य किट का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार हर वर्ग के लोगों के हितों के लिए प्रयासरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण आदि अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के समय से देश के 80 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने पात्र लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न किट भी वितरित की। साथ ही लोगों को बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी ने संबंधित अधिकारियों से योजना का प्रचार-प्रसार करने की अपील करते हुए कहा कि अधिकाधिक पात्र लोग योजना से लाभान्वित हों, ऐसा निरंतर प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने इस योजना को लेकर सरकार की सराहना की। इससे पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि जनपद के अंतर्गत विभिन्न उचित दर की दुकानों में आज इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की विभिन्न उचित दर की दुकानों में कुल 185 लोगों को योजना के शुभारंभ मौके पर जन प्रतिनिधियिों द्वारा निःशुल्क किट का वितरण किया गया है। बताया कि इस योजना के तहत जनपद के 33259 पी.एच.एच. व 4105 अंत्योदय कार्ड धारक लाभान्वित होंगे। कहा कि जनपद में कुल छह राजकीय अन्न भंडारों में एक साथ यह कार्यक्रम मनाया गया है। इनमें अन्य पांच राजकीय अन्न भंडारों में ऊखीमठ, चोपता, मयाली, बसुकेदार व तिलवाड़ा शामिल हैं। योजना के तहत प्रतिव्यक्ति को प्रतिमाह 5 कि.ग्रा. राशन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीमा रावत, सभासद अंकुर खन्ना, पूर्ति इंस्पेक्टर रमेश गुसांई पंकज बुटोला, संजय रावत, विपिन रावत, कैलाश, सहित योजना से लाभान्वित हुए कई पात्र उपस्थित रहे।

Related Post