Latest News

पौड़ी में ‘सबकी योजना सबका विकास‘ के अंतर्गत जीपीडीपी, बीपीडीपी और डीपीडीपी योजनाओं को लेकर बैठक


मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में ‘सबकी योजना सबका विकास‘ के अंतर्गत जीपीडीपी, बीपीडीपी और डीपीडीपी योजनाओं को लेकर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों समेत संबंधित रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 12 अक्टूबर, 2021, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में ‘सबकी योजना सबका विकास‘ के अंतर्गत जीपीडीपी, बीपीडीपी और डीपीडीपी योजनाओं को लेकर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों समेत संबंधित रेखीय विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रवासी लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेखीय विभागों के अधिकारी सक्सेस स्टोरी के द्वारा प्रवासी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर प्रेरित करें। साथ ही अधिकारी रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होंगे। कहा कि अधिकारी प्रवासी लोगों के साथ समन्वय बनाकर स्वरोजगार के प्रयोगों को भी उनके साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिनांक 2 अक्टूबर, 2021 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एजेंडा तैयार कर अधिकारी गांव गांव जाकर उनका मूल्यांकन करेंगे और योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं में योजनाओं के संचालित होने तथा योजनाओं की संपूर्ण जानकारियां एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेंगी।

Related Post