Latest News

गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम के पावन प्रांगण में


प्रातः काल ८बजे से 10 बजे तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम के पावन प्रांगण में आयोजित किया गया। राष्ट्र के लिए समर्पित यह अनुष्ठान दिनांक ७अक्टूवर से शुभारम्भ किया गया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक १४/१०/२१दिन गुरुवार को प्रातः काल ८बजे से 10 बजे तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्री विष्णु चैतन्य वृध्दाश्रम के पावन प्रांगण में आयोजित किया गया। राष्ट्र के लिए समर्पित यह अनुष्ठान दिनांक ७अक्टूवर से शुभारम्भ किया गया ।आश्रम में रह रहे सभी परिजनों ने मिलकर भारत में सुख शांति समृद्धि के लिए गायत्री अनुष्ठान किया जिसकी पूर्णाहुति राम नवमी के अवसर पर की गयी। भारत माता की रक्षा के लिए समर्पित सीमा पर आतंकवादियों के द्वारा शहीद हुए सैनिकों की शांति और सदग्ति के लिए विशेष आहुतियां प्रदान की गई। इस आयोजन को सफल बनाने मे बृजमोहन अग्रवाल ,प्रेमपाल सिंह, रमेशचन्द्र पांचाल, श्याम बाबू अग्रवाल,श्रीहरी बाबू अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। अशोक कुमार गर्ग युग प्रहरी व्यवस्थापक सिध्दाश्रम मोहन कुटी न्यास बुलन्दशहर,

Related Post