Latest News

संगीत और नृत्य में 20 श्रेणियों में 25 लाख रु की छात्रवृत्तियां दी जाएंगी


देश भर के स्कूली छात्रों को क्लासिकल एवं आधुनिक कलाओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका देने के लिए संगीत एवं नृत्य में राष्ट्रीय स्तर की टैलेंट प्रतियोगिता यंग आर्टिस्ट 2020 की शुरूआत की गई है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

देहरादून, 11 दिसम्बर 2019: देश भर के स्कूली छात्रों को क्लासिकल एवं आधुनिक कलाओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका देने के लिए संगीत एवं नृत्य में राष्ट्रीय स्तर की टैलेंट प्रतियोगिता यंग आर्टिस्ट 2020 की शुरूआत की गई है। प्रतिभागियों को उद्योग जगत के दिग्गजों जैसे अमजद अली खान, शोवना नारायण, अरूणा साईराम, टेंरेस लुईस और शाल्मली खोलगड़े तथा अन्य कलाकारों से संरक्षण एवं मार्गदर्शन पाने का अवसर मिलेगा। यह मंच 20 विभिन्न श्रेणियों में फाइनलिस्ट्स को 100 छात्रवृत्तियां प्रदान कर युवा प्रतिभा को विकसित होने का मौका प्रदान करेगा। छात्रों में देश की कला संस्कृति को पुनर्जीवित करना और उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। 20 श्रेणियों को इस तरह बांटा गया हैः इण्डियन क्लासिकल कैटेगरी जिसमें कर्नाटक एवं हिंदुस्तानी वोकल्स, तबला, मृदंगम, बांसुरी, सितार एवं सरोद, वायलिन, भरतनाट्यम, ओड़िसी और कथक शामिल हैं तथा कंटेम्प्रेरी कैटेगरी जिसमें इण्डियन एवं वेस्टर्न वोकल्स, पियानो एवं कीबोर्ड, गिटार, ड्रम, वेस्टर्न वाॅयलिन, हिप-हाप, बालीवुड एवं कन्टेम्प्रेरी डांस शामिल हैं। यंग आर्टिस्ट 2020 में आरंम्भिक आनलाईन आडिशन होंगे, जिसके लिए प्रतिभागी रजिस्टर कर सकते हैं और प्लेटफार्म पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं पंजीकरण प्रक्रियाः अपनी वीडियो प्रविष्टि व्हाटसऐप पर भेजें-+ +91 9513044491, लाग इन करेंः - www.youngartiste.com

Related Post