Latest News

देहरादून एवं पिथौरागढ में प्रवेश के लिए प्रारम्भिक चयन परीक्षा शुरू


उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा संचालित महाराणा प्रताप स्पोटर््स कॉलेज रायपुर देहरादून एवं श्री हरि सिंह थापा स्पोटर््स कालेज पिथौरागढ में शैक्षिक सत्र 2021-2022 में बालकों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, बैडमिन्टन, बॉक्सिग, क्रिकेट एवं जूडो खेलों में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक परीक्षा शुरू हो गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 अक्टूबर 2021, उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा संचालित महाराणा प्रताप स्पोटर््स कॉलेज रायपुर देहरादून एवं श्री हरि सिंह थापा स्पोटर््स कालेज पिथौरागढ में शैक्षिक सत्र 2021-2022 में बालकों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, हॉकी, बैडमिन्टन, बॉक्सिग, क्रिकेट एवं जूडो खेलों में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक परीक्षा शुरू हो गई है। जनपद चमोली में 21 अक्टूबर,2021 को प्रातः 8.00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि किसी भी एक खेल में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए इच्छुक बालकों की आयु 01 जुलाई,2021 को 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक (01-07-2009 से पहले एवं 30-06-2011 के बाद) नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त बालकों कोे स्वस्थ शरीर एवं खेलों के प्रति अभिरूचि और उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए निर्धारित प्रास्पैक्ट्स रू0 150/- में जिला खेल कार्यालय, स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से लिया जा सकता है। प्रारम्भिक चयन के अन्तर्गत शारीरिक परीक्षा में 60 मी0 दौड, स्टैंड़िग ब्रॉड जम्प, 6ग10 मी0 शटल रन, बॉल थ्रो (400 ग्राम), फारवर्ड बैण्ड रीच, 800 मी0 दौड़ एवं खेल विशेष की परीक्षा स्पोटर््स कॉलेज की चयन समिति द्वारा ली जाएगी। सभी इच्छुक अभिभावक अपने बालकों की कक्षा 5वीं उर्त्तीण अंक तालिका, जन्मतिथि प्रमाण पत्र (नगर निगम/नगरपालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र सहित 21 अक्टूबर को स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर जनपद चमोली आयोजित प्रारम्भिक चयन परीक्षा में सम्मलित हो सकते है। उन्होंने सबसे अपील की है कि चयन परीक्षा के दौरान कोविड गाइड लाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।

Related Post