Latest News

रूद्रप्रयाग में भारतीय सेना में सेवा के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया


भारतीय सेना में सेवा के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री व सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा 20 अक्टूबर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 19 अक्टूबर, 2021, भारतीय सेना में सेवा के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री व सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा 20 अक्टूबर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं जनपद के विकास खंड जखोली में 11 नवंबर जबकि 16 नवंबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को ताम्र पत्र के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विकास भवन सभागार कक्ष में प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा तैयारियों से संबंधित बैठक के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। जहाँ औसतन प्रत्येक पांचवें परिवार से एक व्यक्ति सेना से जुडा है। पूरे देश में उत्तराखण्ड सैनिकों का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहाँ की सैनिक पृष्ठ भूमि को देखकर ही देश के प्रधानमंत्री जी ने यहाँ का पांचवां धाम सैन्य धाम बताया है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राण बलिदान करने वाले वीर शहीदों पर हम सभी को गर्व है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सैनिकों व उनके हितों में अनेक फैसले लिए जा रहे हैं। वन रैंक, वन पेंशन जैसी अनेक उपलब्धियां हैं, जो सैनिकों के हित में ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसी भी सैनिक का यदि सचिवालय में कार्य है तो उनके लिए पास बनाने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। सैनिकों के हितों को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। यही कारण है कि उनके द्वारा शहीद सम्मान यात्रा की भी सैनिकों व उनके आश्रितों द्वारा सराहना की जा रही है। बताया कि पूरे प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा के अंतर्गत करीब सत्रह सौ शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व जिला सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर अनुसूया सिंह बिष्ट ने बताया कि जनपद के अंतर्गत सात से आठ हजार पूर्व सैनिक हैं। तीनों विकास खंडों में 52 शहीदों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। जिनके परिजनों को विकास खंड स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा ताम्र पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बताया कि 20 अक्टूबर को चमोली जिले के देवाल (स्वीट गाँव) से कार्यक्रम में उनके द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अगले माह नवंबर को शहीदों के परिजनों को सम्मानित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया। जबकि बैठक के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैनिक कल्याण मंत्री को श्री केदार नाथ जी का मंदिर (स्मृति चिन्ह्) भेंट किया। साथ ही पूर्व सैनिकों द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।

Related Post