Latest News

गढवाल मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, सीएम हेल्प लाईन, सीएम घोषणा एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होने क्रमवार जिलाधिकारियों से जनपद की अद्यतन प्रगति कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए, दिसम्बर माह तक अवमुक्त धनराशि को खर्च करने के दिशा निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 अक्टूबर, 2021, आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने आज अपने कैंप कार्यालय देहरादून के वीसी कक्ष से गढवाल मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री, पीएम किसान निधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, सीएम हेल्प लाईन, सीएम घोषणा एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होने क्रमवार जिलाधिकारियों से जनपद की अद्यतन प्रगति कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए, दिसम्बर माह तक अवमुक्त धनराशि को खर्च करने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें तथा अवमुक्त धनराशि को समय पर व्यय करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गंभीरता से लेगें। जिस हेतु उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने तहसीलों पर लंबित राजस्व वाद की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जजमेंट अपने विवेक एवं एक्ट के अन्तर्गत होना चाहिए। उन्होने सभी को नियमित कोर्ट पर बैठने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे को निर्देशित किया कि श्रीनगर तहसील में एसडीएम कोर्ट की वाद की जानकारी ले, तथा वाद नही आने पर तहसील पौड़ी के वाद को एसडीएम श्रीनगर को भी स्थानान्तरित करें। पीएम स्वनिधि में अच्छा प्रगति होने पर जिलाधिकारी को बेहतर कार्य की बधाई दी। गढ़वाल आयुक्त श्री रमन ने समीक्षा के दौरान समस्त जिलाधिकारी को निर्देशिक किया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्षा कार्य प्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। वही बीस सूत्रीय कार्यक्रम में कम प्रगति वाले जिला को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने विधायक निधि के कम प्रगति पर समस्त मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मा0 विधायकों से समन्वय कर प्रस्ताव ले तथा योजनाओं पर तेजी से कार्य करें जिससे जनमानस को समय पर लाभ मिल सकें। सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान सीएम घोषणा की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए, उन्होंने नियत प्रारूप पर अपडेट सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व वाद, मुख्य देय, विविध देय, सीएम हेल्प लाईन, सीएम घोषणा, पीएम स्वनिधि सहित अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फेस में अपर आयुक्त गढ़वाल नरेन्द्र सिह क्वीरियाल, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, सीडीओ पौड़ी प्रशांत आर्य, देहरादून निकिता खण्डेलवाल, चमोली वरूण चौधरी, हरिद्वार डा0 सौरभ गहरवार, प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी मुकेश कुमार शर्मा अपर जिलाधिकारी देहरादून डा0 एस के बरनवाल, हरिद्वार पी एल शाह, उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी त्रिलोक सिह अन्ना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post