Latest News

पौड़ी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व आपदा एवं वन भूमि हस्तांतरण के सम्बंध में समीक्षा बैठक


उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को निर्देशित किया कि खिर्सू में प्रस्तावित भव्य गेट तथा प्रवेश मार्ग में रेलिंग का निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ करें तथा वन विभाग को कार्य हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 25 अक्टूबर, 2021, प्रदेश के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस पौड़ी में विधानसभा श्रीनगर विकास कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य सहित वन विभाग, सम्बंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व आपदा एवं वन भूमि हस्तांतरण के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को निर्देशित किया कि खिर्सू में प्रस्तावित भव्य गेट तथा प्रवेश मार्ग में रेलिंग का निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ करें तथा वन विभाग को कार्य हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त लोक निर्माण के डिवीजनों को निर्देशित किया कि श्रीनगर विधान सभा के अंतर्गत लंबित सड़क मार्गों का कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रारम्भ नही हो पाए हैं, वहां वन भूमि हस्तांतरण अन्य कारणों का जल्द समाधान कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि विगत दिनों पूर्व हुई अतिवृष्टि से जनहानि, पशुहानि तथा कृषि भूमि को हुई हानि का मुआवजा देने को कहा। मा. मंत्री डॉ. रावत ने गड्डामुक्त सड़कों की जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 07 नवम्बर 2021 तक समस्त डिवीजन अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त सड़कों को गड्डामुक्त बनाना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि पैठाणी व थलीसैंण में डाक बंगलों को जल्द प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोगों को ठहरने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान उन्होंने खिर्सू स्थित राखाल उद्यान के लिए मार्ग बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी गांवों को सड़क मार्गों से जोड़ना है तथा गांवों की सड़कों को आपस जोड़कर क्षेत्र की दूरियों को कम करना है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों को सड़क से जोड़ने में आ रही छोटी-छोटी बाधाओं को अधिकारी अपने स्तर पर निस्तारण करें। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में आपदा के चलते बंद पड़ी सड़के, विद्युत तथा पेयजल को सुचारू करना सुनिश्चित करें।

Related Post