Latest News

हरिद्वार धर्मनगरी कनखल में गंगा नदी में बंदी के दौरान अवैध खनन का कार्य दिनदहाड़े


प्रतिवर्ष गंग नहर को सफाई हेतु 15 से 20 दिनों के लिए बंद किया जाता है इस क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस की चौकियां बनी हुई है और खनन विभाग को भी इसकी जानकारी होती है लेकिन कारवाही के नाम पर कुछ नहीं करते।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 25 अक्टूबर (विकास शर्मा) हरिद्वार धर्मनगरी कनखल में गंगा नदी में बंदी के दौरान अवैध खनन का कार्य दिनदहाड़े किया जा रहा है। कनखल स्थित रामदेव की पुलिया के समीप अवैध खनन माफियाओं द्वारा छोटे छोटे वाहनों के माध्यम से रेत का अवैध खनन दिनदहाड़े किया जा रहा है। हरिद्वार का खनन विभाग बड़े-बड़े क्रेशरो के ऊपर तो छापेमारी कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इन छोटी-नहर के अवैध खनन से बेखबर है। खनन माफिया इन छोटी-नेहरो से गंगा बंदी के दौरान छोटे वाहनों के माध्यम से अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। गंगा बंदी के दौरान जगजीतपुर ,.छोटी नहर विष्णु गार्डन तथा रामदेव की पुलिया व भूपतवाला क्षेत्र भूमा निकेतन के सामने सुबह सैकड़ों गधों माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष गंग नहर को सफाई हेतु 15 से 20 दिनों के लिए बंद किया जाता है इस क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस की चौकियां बनी हुई है और खनन विभाग को भी इसकी जानकारी होती है लेकिन कारवाही के नाम पर कुछ नहीं करते। लेकिन दिनदहाड़े छोटे वाहनों के माध्यम से अवैध खनन को खनन माफिया अंजाम दे रहे हैं। इस तरह गंग नहर से छोटे वाहनों द्वारा खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन करना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है

Related Post