Latest News

एसएमबी नियोबैंक फ्लोबिज़ ने मनोज बाजपेयी को मायबिलबुक का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया


भारतीय एसएमबी के लिये तेजी से बढ़ रहे नियोबैंक फ्लोबिज़ ने आज पद्मश्री विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून, 25 अक्टूबर, 2021- भारतीय एसएमबी के लिये तेजी से बढ़ रहे नियोबैंक फ्लोबिज़ ने आज पद्मश्री विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। बेंगलुरू स्थित इस फिनटेक का लक्ष्य एसएमबी सेक्टर में अपनी पहुँच को बढ़ाना और अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट मायबिलबुक को अपनाये जाने में तेजी लाना है। मायबिलबुल इस्तेमाल में आसान एक जीएसटी बिलिंग एवं अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और मनोज बाजपेयी इसके ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं। फ्लोबिज़ विज्ञापन फिल्मों का एक सेट रिलीज करेगा, जिनमें से पहली 24 अक्टूबर 2021 को लॉन्च होगी। इसमें मनोज बाजपेयी एक बिजनेसमैन बनेंगे और रोजाना की उन समस्याओं पर व्यंग्य करेंगे, जो अपने उद्यमों को चलाने में व्यवसाय मालिकों को होती हैं, खासकर जैसे इनवॉइसिंग, पेंडिंग रिसीवेबल्स (लंबित लेनदेन) का कलेक्शन और इनवेंटरी मैनेजमेंट। ‘बिजनेस को लो सीरियसली’ कैम्पेन दिखाता है कि डिजिटल सॉल्यूशंस कैसे एक छोटे बिजनेस में परफॉर्मेंस को सुधार सकते हैं और ग्रोथ की ताकत दे सकते हैं। टिल्ट ब्राण्ड सॉल्यूशंस द्वारा निर्मित यह कैम्पेन कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव होगा, जैसे ओटीटी, टीवी, ओओएच, सोशल मीडिया, वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्लीकेशंस।

Related Post