Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को तहसीलों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 26 अक्टूबर, 2021, विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को तहसीलों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं रजिस्ट्रार कानूनगो की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यो को गंभीरता से लिया जाए। आगामी 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक नामावली में शामिल करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन नामावली का तहसील स्तर पर रेग्यूलर मॉनिटरिंग करते हुए कमियां को दूर किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्वयं अधिक से अधिक बूथों का निरीक्षण कर मतदेय स्थलों पर जरूरी व्यवस्थाओं का भंली भांति जांच करें और जो कमियां है उनको तत्काल दूर करें। ताकि निर्वाचन में कोई समस्या न रहे। दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान सुविधा प्रदान करने के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने सभी बीएलओ से दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील स्तरों पर पुनरीक्षण कार्यो की गहनता से समीक्षा करते निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यो में ऑनलाइन पोटर्ल में किसी भी तकनीकि या नेटवर्क की समस्या होने पर तत्काल संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का 01 नवंबर को आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 01 से 30 नवंबर तक दावे, आपत्तियां ली जाएगी। सभी मतदेय स्थलों पर 13 व 14 तथा 27 व 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्राप्त दावे/आपत्तियों का 20 दिसंबर तक निराकरण किया जाएगा और 05 जनवरी 2022 को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। चमोली जनपद की तीनों विधानसभा में इस बार 574 मतदेय स्थल बनाए गए है। विधानसभा बद्रीनाथ में 207 मतदेय स्थलों पर 51872 पुरूष, 48562 महिला तथा 2 अन्य सहित 100436 मतदाता पंजीकृत है। थराली विधानसभा के 193 मतदेय स्थलों पर 51833 पुरूष, 48869 महिला मतदाता सहित 100702 मतदाता पंजीकृत है। कर्णप्रयाग विधनसभा क्षेत्र के 174 मतदेय स्थलों पर 46047 पुरूष तथा 45625 महिला सहित 91672 मतदाता पंजीकृत है।

Related Post