Latest News

पौड़ी में संस्कृति मंत्री ने बहुउद्देशीय शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।


राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज सतपुली के विद्यालय परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में आज प्रदेश के मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 26 अक्टूबर, 2021, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज सतपुली के विद्यालय परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में आज प्रदेश के मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री महाराज एवं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे व जन संपर्क अधिकारी मुलायम सिंह मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर मौजूद कार्य एवं सामग्री, औषधी व उपकरण आदि के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के तत्वाधान में काश्तकार को पावर वीडर, स्प्रे, कृषि यंत्र मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किया। जबकि मा0 मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 26 लाभार्थी को राशन वितरण किया। वहीं उतरेणी सेल्प धरासू एकेश्वर तथा एक लक्ष्य सेल्फ ग्वीन मल्ला वीरोंखाल महिला समूह को 5 - 5 लाख के चैक वितरित किया। आयोजित शिविर में सड़क, पेयजल, पेंशन, दैवी आपदा, मुआवजा, विवाद, भूमि, वन, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागो की करीब एक सौ से अधिक शिकायत दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायत को मौके पर ही निस्तारण किया गया। मा. मंत्री ने कहा कि व्यक्ति की उपेक्षा नहीं उनकी समस्या सुने तथा तत्काल निस्तारण करें।

Related Post