Latest News

हरिद्वार हिंद कंप्यूटर सेंटर में कोडिंग जूनियर्स की क्लासों का शुभारंभ


हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित हिंद कंप्यूटर सेंटर में वर्षों से काफी कोर्स चलाए जा रहे हैं इस सेंटर से बच्चे कंप्यूटर शिक्षा लेने के बाद पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार हिंद कंप्यूटर सेंटर में कोडिंग जूनियर्स की क्लासों का शुभारंभ । हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित हिंद कंप्यूटर सेंटर (HIND Computer Education) में वर्षों से काफी कोर्स चलाए जा रहे हैं इस सेंटर से बच्चे कंप्यूटर शिक्षा लेने के बाद पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहे हैं इसी को देखते हुए आज हिंद कंप्यूटर ने कोडिंग जूनियर (coding junior) क्लास का शुभारंभ किया है सेंटर संचालक कुलदीप थपलियाल ने बताया इस कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिए पांचवी क्लास से 12वीं तक के बच्चे इस शिक्षा को ग्रहण कर सकते हैं एवं कोडिंग कोडिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं यह शिक्षा बहुत ही एडवांस है जो कि आने वाले समय में बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी उन्होंने बताया कि इस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(A.I.) गेम डेवलपमेंट (Game Development) एप डेवलपमेंट (Android APP) जैसे बहुत ही एडवांस पाठ्यक्रम सम्मिलित किए गए हैं इस अवसर पर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों में बहुत ही उत्साह है।

Related Post