Latest News

पौड़ी सिविल जज/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों तथा प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी दी


न्यायालय परिसर पौड़ी में पत्रकार वार्ता कर जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों तथा प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे कार्य एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी से रूबरू कराया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 29 अक्टूबर, 2021, सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी ने आज अपने कार्यालय कक्ष जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में पत्रकार वार्ता कर जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों तथा प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे कार्य एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी से रूबरू कराया। आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर, 201 से 14 नवंबर, 2021 तक भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को विधिक जानकारियां को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत लोगों तक विधिक जानकारी मुहैया कराना है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल श्री तिवारी ने कहा कि लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए प्राधिकरण की ओर से शिविरों के आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए जनपद के प्रत्येक डाकघर में विधि की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी, जिससे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में न्याय से वंचितों को कानूनी जानकारी लेने के लिए संबंधित डाकघर में जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए एक आवेदन करना होगा। डाक विभाग उस आवेदन को जिला मुख्यालय के प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जनपद में डाक विभाग के एक हजार पोस्टमैनो को विधिक सेवा प्राधिकरण की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि हर वंचित व जरूरतमंद को न्याय आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर भी जिला प्राधिकरण से सहायता प्राप्त हो सकेगी।

Related Post