Latest News

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से अवरुद्ध हुए मार्ग


भारी बर्फबारी के चलते जगह-जगह मार्ग बंद हो चुके हैं ऐसे में चमोली, उत्तरकाशी व पौड़ी के उपजिलाधिकारी सौरव असवाल ने अपने क्षेत्र के अन्तर्गत अवरुद्ध मार्ग को आवाजाही हेतु रेखीय विभाग को तत्काल खोलने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के चलते जगह-जगह मार्ग बंद हो चुके हैं ऐसे में चमोली, उत्तरकाशी व पौड़ी के उपजिलाधिकारी सौरव असवाल ने अपने क्षेत्र के अन्तर्गत अवरुद्ध मार्ग को आवाजाही हेतु रेखीय विभाग को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। जिस पर बेदी खाल पौड़ी में अवरुद्ध मार्ग को खोलते हुए लोनिवि जनपद गढ़वाल अन्तर्गत मरचूला सरायखेत पोखरा मोटर मार्ग जो रात्रि में बर्फ़बारी से बाधित हो गया था। यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है। रामनगर धुमाकोट बुआखाल (NH121) नेशनल हाईवे धुमाकोट से दीव मन्दिर तक यातायात हेतु खोल दिया गया है। तथा JCB द्वारा दीवा मंदिर से बीरोंखाल के मध्य अवरुद्ध मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। पूरे उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से सभी मार्ग बंद हो गए हैं प्रत्येक जिले का प्रशासन इन मार्गों को खुलवाने में लगा हुआ है जिससे लोगों तक खाद्य सामग्री व सभी जरूरतमंद सामान पहुंच सकें कई स्थानों पर लोगों को इस ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्रों का भी वितरण किया गया।

Related Post