Latest News

दि ज्ञान गंगा एकेडेमी, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज दिवाली महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कक्षाएं ऑनलाइन होने के कारण सेलिब्रेशन सभी ऑनलाइन ही सेलिब्रेट किए जा रहे थे, परंतु अब कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के बच्चे विद्यालयों में आने लगे हैं और बड़े उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दि ज्ञान गंगा एकेडेमी, जगजीतपुर, हरिद्वार की प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कक्षाएं ऑनलाइन होने के कारण सेलिब्रेशन सभी ऑनलाइन ही सेलिब्रेट किए जा रहे थे, परंतु अब कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के बच्चे विद्यालयों में आने लगे हैं और बड़े उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। दिवाली उत्सव भी सभी ने खूब उत्साह के साथ मनाया। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर अनुपमा गौतम ने कहा कि दिवाली सेलिब्रेशन पिछले 3 दिनों से चल रहा था जिसमें कलरिंग एक्टिविटीज के बाद आज रंगोली मेकिंग और आतिशबाजी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 के लगभग सभी बच्चे उपस्थित रहे, बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। एक्टिविटी सबोर्डिनेटर पूजा ने बताया की आज बच्चों ने मिलकर पहले रंगोली बनाई उसके बाद लक्ष्मी पूजन किया गया फिर मिठाइयों का आनंद लिया और फिर सभी बच्चों ने अपनी मनपसंद आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया। विभिन्न एक्टिविटी में कक्षा एक की पावनी, कृतिमा, प्रखर, मनमीत, हर्षिता, गीतिका, दीया व दिव्यांशी का कार्य सराहनीय रहा। कक्षा दो से अथर्व, आस्था, अंश, आरव, गीतांश व निर्झर का कार्य सराहनीय रहा। कक्षा तीन से वैष्णवी, मीनाक्षी, अवनी, अक्षिता चौधरी, कनक, प्रिया, आराध्या का कार्य सराहनीय रहा। कक्षा 4 से अवनी, उत्कर्ष व सौरभ का कार्य सराहनीय रहा तथा कक्षा 5 में दीक्षा, सुरभि, राकेश व आयुष सुंदर कलरिंग की। रंगोली में सुरभि, अवनी, वैष्णवी, आराध्या व मीनाक्षी ने सुंदर रंग भरे। अंत में प्रधानाचार्या ने दि ज्ञान गंगा परिवार की ओर से सभी अभिभावकों व क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post