Latest News

पौड़ी में प्रभावी निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न कार्यों को लेकर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामित


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु विभिन्न कार्यों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा जनपद में नोडल एवं सहायक नोडल ऑफिसर नामित किये गये हैं। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की रोकथाम से संबंधित व्यवस्था हेतु नोडल ऑफिसर कोविड प्रोटोकॉल भी नामित किये गये हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 03 नवम्बर, 2021, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु विभिन्न कार्यों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा जनपद में नोडल एवं सहायक नोडल ऑफिसर नामित किये गये हैं। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की रोकथाम से संबंधित व्यवस्था हेतु नोडल ऑफिसर कोविड प्रोटोकॉल भी नामित किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने सुचारू और प्रभावी निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न कार्यों को लेकर नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत नोडल ऑफिसर मतदान कार्मिक प्रबंधन के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुँवर सिंह रावत व खंड शिक्षा अधिकारी पाबौ मेराज अहमद को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल ऑफिसर ईवीएम प्रबंधन के लिए लोनिवि निर्माण खंड पौड़ी के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार को नोडल तथा निर्माण खंड लोनिवि पौड़ी के सहायक अभियंता नवीन लाल वर्मा व रवि कुमार सैनी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। परिवहन प्रबंधन के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी अनीता चंद को नोडल तथा सहायक परिवहन अधिकारी पौड़ी राजेंद्र विराटिया, सहायक परिवहन अधिकारी कोटद्वार रावत सिंह व प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी कुशाल सिंह कोहली को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रशिक्षण प्रबंधन सामान्य/ईवीएम के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य को नोडल जबकि डीआरडीए के परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, उप शिक्षा अधिकारी पौड़ी सावेद आलम को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री प्रबंधन के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड पौड़ी के अभियंता अभियंता संजय शर्मा को नोडल तथा ग्रा.नि.वि. प्रखण्ड पौड़ी के सहायक अभियंता विशाल चौहान व ग्रा.नि.वि. पौड़ी के अपर सहायक अभियंता(विद्युत) सुशील कुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी ईला गिरी को नोडल अधिकारी जबकि जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों समेत सभी नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों व जिला कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुलवीर सिंह कोठियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह रावत, प्रशासनिक अधिकारी श्रीकृष्ण उनियाल को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Related Post