Latest News

मुख्यमंत्री योगी ने श्री राम जन्म भूमि मंदिर का दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर के निर्माण की जानकारी लेने के साथ निर्माण कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये।


पंचम दीपोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्म भूमि मंदिर का दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर के निर्माण की जानकारी लेने के साथ निर्माण कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अयोध्या 04 नवम्बर 2021,पंचम दीपोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्म भूमि मंदिर का दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर के निर्माण की जानकारी लेने के साथ निर्माण कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अपने भ्रमण के अगले चरण में भक्तमाल पीठाधीश्वर से भेंट कर वहां स्थित गौशाला को देखा। मुख्यमंत्री आगले चरण में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष पूज्य श्री नृत्य गोपाल दास जी से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री अगले चरण में सरयू होटल में शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से अयोध्या के विकास पर चर्चा की तथा लोकार्पण की गई परियोजनाओं को आम जनमानस के प्रयोग में लिए लाने हेतु जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा तथा जिन लोकार्पित परियोजनाओं को हैंडओवर या अन्य कार्य करने हो तो उसको भी जल्द से जल्द करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिस पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा निर्मित अंर्तराष्ट्रीय मीडिया सेंटर/प्रेस क्लब को हैण्डओवर की कार्यवाही करने को कहा, जिसे आम जनमानस एवं संबंधित पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हुए पंचम दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक, पुलिस, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को की जनता एवं मीडिया को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है, तथा उसके बाद रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए प्रस्थान किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक श्री एसएम सावंत, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, जनपद के अनेक अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, क्षेत्राधिकारीगण उप जिलाधिकारीगण का भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व अन्य संत महात्मागण, पत्रकार बंधु, सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। उ0प्र0 के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पंचम दीपोत्सव के दूसरे दिन अयोध्या धाम का भ्रमण किया। राज्यपाल महोदय के भ्रमण के अवसर पर रामकथा पार्क हेलीपैड पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक गोरखनाथ, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक शोभा सिंह चैहान सहित मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अधिकारीगण, पुलिस महानिदेशक एसएन सावंत, मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सूचना संजय प्रसाद, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक सूचना मुरलीधर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अगवानी की। महामहिम के साथ उनके पुत्र, पुत्रवधू एवं उनके परिवार के सदस्य भी रहे। महामहिम एवं उनके परिवार के लोगों द्वारा सर्वप्रथम रामलला का दर्शन एवं पूजन किया, मंदिर निर्माण की जानकारी ली, अगले चरण में कनक भवन का पूजन व दर्शन किया, हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया, मां सरयू की आरती एवं पूजन भी किया एवं दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को भव्य दीपोत्सव की बधाई भी दी। अगले चरण में महामहिम द्वारा गुप्तार घाट स्थित भगवान राम एवं शेषावतार मंदिर का दर्शन पूजन किया, तत्पश्चात अयोध्या हवाई पट्टी से वाराणसी के लिए प्रस्थान किया। महामहिम द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव के सफल आयोजन की बधाई एवं दीपावली की बधाई दी।

Related Post