Latest News

पौड़ी में 21वां राज्य स्थापना दिवस आज जनपद में धूमधाम से मनाया गया।


रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद पौड़ी गढ़वाल सुबोध उनियाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 नवम्बर, 2021, 21वां राज्य स्थापना दिवस आज जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद पौड़ी गढ़वाल सुबोध उनियाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अयाोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्य आंदोलनकारियों को मा. प्रभारी मंत्री ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं से सम्मानित किया।प्रभारी मंत्री उनियाल, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणूका देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, स्कूली बच्चों एवं उपस्थित जन समूह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुलिस लाइन देहरादून से प्रसारित सम्बोधन को एल.ई.डी. के माध्यम से सुना गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य गणों ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘नये इरादे युवा सरकार‘ विकास पुस्तिका का विमोचन किया तथा जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर मोटिवेशन गीत लांच किया गया। वहीं इस अवसर विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा बनायी गई वेबसाइट भी लांच की गई। इससे पहले मा. मंत्री उनियाल ने पर्यटन विभाग के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मंत्री जी उनियाल द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा सेल्फी प्वाईंट में फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर मंत्री उनियाल द्वारा प्रगतिशील कृषकों तथा कोरोना वरियर्स को भी सम्मानित किया गया। साथ ही पंचायतीराज की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को कार्ड वितरण, बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण किट, किशोरी किट तथा पूर्ति विभाग की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना किट, उज्जवला गैस भी वितरित किये गये।

Related Post