Latest News

'आखर समिति' से 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट ' तक का सफर


श्रीनगर गढ़वाल में उत्तराखंड की 4 दिवगंत विभूतियों - चंद्र कुंवर बर्त्वाल, जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा, धर्मानंद उनियाल 'पथिक ', डॉ. उमा शंकर थपलियाल का स्मरण कर व्याख्यान माला आयोजित की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

हर्ष का विषय है कि संदीप रावत पुत्र महावीर सिंह रावत निवासी न्यू डांग-ऐंठाणा, श्रीनगर गढ़वाल (उत्तराखंड ) एवं लक्ष्मी रावत धर्म पत्नी संदीप रावत ने श्रीनगर गढ़वाल की गढ़वाली भाषा -साहित्य को समर्पित आखर समिति को वृहद रूप देते हुए "आखर चैरिटेबल ट्रस्ट " (सार्वजनिक प्रन्यास ) मुख्य न्यास कर्ता (मुख्य ट्रस्टी )के रूप में निष्पादित किया है। यह अपने उद्देश्यों एवं अपने संविधान के अनुरूप सार्वजनिक हितार्थ (साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक हितार्थ )एवं पुण्यार्थ कार्य करेगा। मुख्य न्यास कर्ता (सेटलर /संस्थापक ) संदीप रावत एवं लक्ष्मी रावत पत्नी संदीप रावत ने 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट ' के ट्रस्टी के रूप में अन्य ट्रस्टी नियुक्त किए हैं, जो 'आखर बोर्ड सदस्य ' के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेंगे। श्री गीतेश सिंह नेगी(सचिव ), डॉ. नागेंद्र रावत(उपाध्यक्ष ),श्री विक्रम सिंह रावत, श्रीमती रेखा चमोली(कोषाध्यक्ष ),बविता थपलियाल(सह सचिव एवं कार्यकारी सचिव ), अंजना घिल्डियाल आदि 'आखर बोर्ड सदस्य ' हैं। साथ ही आखर समिति के अन्य सदस्य 'आखर चैरिटेबल ट्रस्ट ' के सामान्य सदस्य के रूप में अपनी भूमिका में होंगे । मुख्य ट्रस्टी संदीप रावत इस प्रन्यास के पदेन अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे । ज्ञातव्य है कि - आखर समिति की स्थापना 05 दिसम्बर 2016 को श्रीनगर गढ़वाल में इस आशय से की गई थी कि यह समिति गढ़वाली भाषा -साहित्य के क्षेत्र में एक नई सोच एवं नए विचारों के साथ कार्य करेगी। अब यह समिति वृहद रूप लेकर सार्वजनिक हितार्थ (गढ़वाली भाषा, साहित्य,संस्कृति,शैक्षणिक, सामाजिक) एवं पुण्यार्थ "आखर चैरिटेबल ट्रस्ट " के रूप में कार्य करेगी। आखर " के पहले कार्यक्रम की शुरुआत 09/12/2021 को पहाड़ी ओम बहुगुणा द्वारा आयोजित 'डांग महोत्सव ' में गढ़वाली कवि सम्मेलन के रूप में हुई। इसके पश्चात फिर जो सिलसिला शुरू हुआ तो उतार -चढ़ाओं के बीच अपनी स्थापना से लेकर लगभग 04 वर्ष 09 महीनों में 'आखर समिति' की अब तक 18 बैठकें हुईं एवं छोटे -बड़े 15 बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम आखर समिति द्वारा आयोजित किए गए। कुछ महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार हैं - (1)29 अगस्त 2017 को श्रीनगर गढ़वाल में उत्तराखंड की 4 दिवगंत विभूतियों - चंद्र कुंवर बर्त्वाल, जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा, धर्मानंद उनियाल 'पथिक ', डॉ. उमा शंकर थपलियाल का स्मरण कर व्याख्यान माला आयोजित की।

Related Post