कांग्रेस पार्टी की एक बैठक रानीपुर कांग्रेस कार्यालय टिहरी विस्थापित में आहुत की गई ।


बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जी व राष्ट्रीय व प्रदेश हाईकमान का मैं आभारी हुँ|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जी व राष्ट्रीय व प्रदेश हाईकमान का मैं आभारी हुँ क्योंकि महाराष्ट्र मे पार्टी के एक अतिमहत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर मे जिसमें उत्तराखंड से केवल पाँच कार्यकर्ताओं को प्रतिभाग करना है उसमें मुझको प्रतिभाग करने का अवसर दिया है वास्तव मे कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने बिना जाती-पाती,अमीर-ग़रीब या भाई -भतीजे वाद के मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता जाता है चौधरी ने कहा की वर्धा मे 12 तारीख़ से शुरू हो कर ये शिविर 15 तारीख़ तक चलेगा जिसमें देश के बड़े नेता व प्रशिशित कार्यकर्ता अपने अनुभव साझा करेंगे और चुनाव मे धार देने के लिए महत्वपूर्ण विषय और बारीकियाँ बताई जाएगी चौधरी ने कहा की आज देश मे भाजपा से हर वर्ग तंग आ गया है किसान,व्यापारी,युवा,महिला,मज़दूर से ले कर सरकारी कर्मचारी तक अब सड़कों पर आंदोलन कर रहा है महँगाई अपने चरम पर आ गई है और भ्रष्टाचार मे डुबी भाजपा का अब पतन अब तय हो गया है देश और प्रदेश की जनता अब आशा भरी नज़र से कांग्रेस की और देख रही है और उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशों और देश मे आगामी सभी चुनाव मे भाजपा अपना धरातल तलाशने को मजबूर हो जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से संजीव कुमार,पुष्पेंद्र गुप्ता, सुरेश मखीज, विपिन राणा, अरविंद, विजय धिमान व राजु कुमार आदि उपस्तिथ रहे ।

Related Post