Latest News

जिला खेल कार्यालय पौड़ी गढ़वाल के अधीन संचालित बालक एवं बालिका आवासीय क्रीड़ा


जिला खेल कार्यालय पौड़ी गढ़वाल के अधीन संचालित बालक एवं बालिका आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष 2021-22 हेतु दिनांक 15 व 16 नवंबर 2021 को बॉक्सिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल खेल मंे बालक/बालिका, हॉकी में बालिका तथा बालीबाल व क्रिकेट खेल में बालक छात्रावास हेतु जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स किया जायेगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 12 नवम्बर, 2021, जिला खेल कार्यालय पौड़ी गढ़वाल के अधीन संचालित बालक एवं बालिका आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष 2021-22 हेतु दिनांक 15 व 16 नवंबर 2021 को बॉक्सिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल खेल मंे बालक/बालिका, हॉकी में बालिका तथा बालीबाल व क्रिकेट खेल में बालक छात्रावास हेतु जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स किया जायेगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंगियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 व 16 नवंबर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से कंडोलिया मैदान तथा इंडोर क्रीड़ा हॉल पौड़ी में चयन/ट्रायल्स आयोजित किया जाएगा। कहा कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं की आयु 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कहा कि 100 मी. दौड़ स्टैन्डिंग ब्राड जम्प, शटलरन 10ग्6 मी., बॉल थ्रो 400 ग्राम, 800मी. दोड़ एवं स्किल टेस्अ, खेल कौशल के अनुसार चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों के चयन हेतु फार्म 05 रूपये में खेल कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र तथा कक्षा का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। खिलाड़ी उत्तराखंड का मूल/स्थाई निवासी होना अनिवार्य है तथा उन्हें अपना मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट भी साथ लाना अनिवार्य है। फार्म में पासपोर्ट साईज की फोटो लगाना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी खेलों से संबंधित किट में चयन ट्रायल्स में भाग लेंगे। अधिक जानकारी व अन्य औपचारिकताओं के लिए खेल कार्यालय पौड़ी से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post