Latest News

रूद्रप्रयाग की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन स्थान नगरपालिका सभागार रूद्रप्रयाग में किया गया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन स्थान नगरपालिका सभागार रूद्रप्रयाग में किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 नवंबर, 2021, को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन स्थान नगरपालिका सभागार रूद्रप्रयाग में किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/सिविल जज (सी०डि०), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग, श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं का संरक्षण अधिनियम दहेज प्रतिषेध अधिनियम, उत्तराखण्ड अपराध से पीडित प्रतिकर योजना आदि कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैम्पलेट्स एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिलाओं से सम्बन्धित कानूनी पुस्तकों को वितरित कराये गये। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रंजना गैरोला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Post