Latest News

समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया


समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभागीय स्तर पर संचालित राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनातंर्गत वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण करने सहित उनके आॅनलाइन पंजीकरण, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 नवंबर, 2021, समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभागीय स्तर पर संचालित राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनातंर्गत वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण करने सहित उनके आॅनलाइन पंजीकरण, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड जखोली में 16 नवंबर (मंगलवार) को शिविर का आयोजन किया जाएगा। 17 नवंबर (बुधवार) को विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटरमीडिएट में, जबकि 18 नवंबर (वृहस्पतिवार) को विकास खंड ऊखीमठ के रा.इं.काॅलेज गुप्तकाशी में विभागीय योजनाओं के संचालन हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के आयोजन हेतु समय प्रातः 11 बजे से रखा गया है। बताया कि इस दौरान जन सुविधा केंद्र (सी.एस.सी.) द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना में पात्र लाभार्थियों का आॅनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने के अलावा उनके यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने व समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन हेतु औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। शिविर के दौरान संबंधित तहसीलदारों द्वारा आय प्रमाण-पत्र व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस हेतु उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि व समय पर उनसे संबंधित विभागीय स्टाल लगवाने व अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

ADVERTISEMENT

Related Post