Latest News

रुद्रप्रयाग सहित नगर पंचायत ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि व तिलवाड़ा में जिला योजन समिति के निर्वाचन के सफल संचालन


अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जिला योजना समिति के निवार्चन के सफल संचालन हेतु मुख्य कृषि अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 नवंबर, 2021, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जिला योजना समिति के निवार्चन के सफल संचालन हेतु मुख्य कृषि अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। साथ ही नामित अधिकारियों को अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग सहित नगर पंचायत ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि व तिलवाड़ा में जिला योजन समिति के निर्वाचन के सफल संचालन के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सहायक रिटर्निंग आॅफिसर (ना0नि0) की तैनाती हेतु कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह को आरक्षित सहायक निर्वाचन तैनात करने हेतु अधिकृत करते हुए अपर जिलाधिकारी ने तैनात किए गए अधिकारियों को मतदान व मतगणना में उनसे संबंधित विभाग में कार्यरत वरिष्ठ व अनुभवी कार्मिकों की भी तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी सूचना पंचास्थानि चुनावालय को भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। अपर जिलाधिकारी नेगी ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायत के कुल निर्वाचित सदस्यों (22) द्वारा जिला योजना समिति के लिए निर्वाचित होने वाले एक सदस्य हेतु नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में आगामी 18 नवंबर (वृहस्पतिवार) को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपंन्न कराई जाएगी। तथा इसी दिन 3ः30 बजे से मतगणना का कार्य मतगणना की समाप्ति तक संपंन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 5 बजे तक पंचास्थानि चुनावालय में संपर्क किया जा सकता है।

Related Post