Latest News

संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस की परीक्षा आगामी 14 नवंबर को श्रीनगर


विदित हो कि सीडीएस 001 तथा 003 सेंटर बिड़ला कैंपस में बनाए गए हैं तथा 002 सेंटर चौरास परिसर में गणित विभाग में बनाया गया है । श्रीनगर बिड़ला परिसर में 288 छात्र पहले सेंटर में होंगे तथा दूसरे सेंटर में 128 छात्र परीक्षा देंगे जबकि चौरास परिसर में भी 288 छात्र सीडीएस की परीक्षा देंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस की परीक्षा आगामी 14 नवंबर को श्रीनगर तथा चौरास परिसर में संपादित होगी। विदित हो कि सीडीएस 001 तथा 003 सेंटर बिड़ला कैंपस में बनाए गए हैं तथा 002 सेंटर चौरास परिसर में गणित विभाग में बनाया गया है । श्रीनगर बिड़ला परिसर में 288 छात्र पहले सेंटर में होंगे तथा दूसरे सेंटर में 128 छात्र परीक्षा देंगे जबकि चौरास परिसर में भी 288 छात्र सीडीएस की परीक्षा देंगे। बिड़ला के वेन्यू सुपरवाइजर प्रोफेसर वी सी शर्मा तथा दूसरे सेंटर वेन्यू सुपरवाइजर प्रोफेसर एमसी सती एवं चौरस परिसर के वेन्यू सुपरवाइजर प्रोफेसर एमएस रावत हैं। जबकि एनडीए की परीक्षा के श्रीनगर में अन्य स्थानों पर 12 परीक्षा केंद्र ( एनआईटी ,पॉलिटेक्निक ,जीजीआईसी , जीआईसी, केवी ,विद्यामंदिर , एसजीआरआर ,मेडिकल कॉलेज इत्यादि) बनाए गए हैं। श्रीनगर में कुल 15 परीक्षा केन्द्र है जिनमें 2984 परीक्षार्थी बैठेंगे। संघ लोक सेवा की इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा के पहली बार केंद्र श्रीनगर में बनाए गए हैं इससे पूर्व संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा गत 10 अक्टूबर को संपादित की गई थी। श्रीनगर गढ़वाल में सेंटर बनाए जाने से दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों को इसका बहुत लाभ होगा जो कि इससे पहले परीक्षा केंद्र दूर होने से इस परीक्षा से वंचित रह जाते थे तथा इसमें शामिल होने जा रही छात्राओं को भी निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9 से 11 , 12 से 2 तथा तीन से पांच बजे तक संपादित होगी । परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कल शनिवार को बिड़ला परिसर के ऐसीएल हॉल में जिलाधिकारी पौड़ी, संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि तथा जिला के अन्य अधिकारियों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ।

Related Post