Latest News

पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक चलाया गया।


पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में पैन इंडिया विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 तक चलाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 14 नवम्बर, 2021, पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में पैन इंडिया विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 तक चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल में भी विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया और 1300 से अधिक टीमें गठित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में प्रत्येक घर तक लगभग तीन बार पहुंचकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन चलाते हुए हर व्यक्ति को विधिक सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ आम जनमानस को अन्य कानूनी जानकारी दी गयी । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में पूरे जनपद में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुलभ सरल एवं प्रभावी विधिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय विभाग और विशेष तौर पर पंचायती राज विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के सहयोग से जन जन तक पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें उनके कानूनी अधिकारों से रूबरू करवाया गया। इस विशेष अभियान में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया। इस विशेष अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर, बहुउद्देशीय शिविर आदि लगवाकर आम जनमानस की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान भी करवाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के समन्वय से पूरे जनपद में जगह-जगह शिविर लगवाकर कोविड टीकाकरण भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 14 नवंबर 2021 को इस अभियान के समापन के अवसर पर बाल दिवस पर प्रभात फेरी व निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया गया। विज्ञान भवन नई दिल्ली में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन आज दिनांक 14 नवंबर 2021 को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जनपद पौड़ी के समस्त हित धारकों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिखाया गया। इस अखिल भारतीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं आउटरीच अभियान को संचालित करने में सहयोग देने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार तिवारी के द्वारा सभी सरकारी विभागों गैर सरकारी संगठनों सभी जनपद के निवासियों एवं प्रेस के साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Post