Latest News

चमोली में उच्च शिक्षण संस्थाओं में स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।


बुधवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 नवम्बर 2021, युवा मतदाताओं का पंजीकरण और मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से उच्च शिक्षण संस्थाओं में स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। बुधवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान नए मतदाताओं का पंजीकरण के साथ ही मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया गया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 की अर्हता की तिथि के आधार पर नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी,2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर रहे हो, प्रारूप-6 में आवेदन करें। विवाह, स्थानान्तरण या मृत मतदताओं के नाम सूची से हटाने के प्रारूप-7 तथा मतदाता कार्ड में नाम, पता, लिंग आदि संशोधन के लिए प्रारूप-8 भरा जाएगा। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने सभी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, कॉलेज के प्राचार्य आरके गुप्ता, प्रवक्ता डा. दर्शन नेगी, कैम्पस स्वीप कॉडिनेटर डा. मनीश कुमार मिश्रा, स्वीप कार्यक्रम के सहा. समन्वयक अर्शित गोदियाल, सहा. जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मतदान का संकल्प लिया।

Related Post