Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक ली।


कोविड-19 वैक्सनेशन कार्यो को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द छूटे हुए लोगों को दूसरी डोज लगाने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 नवम्बर 2021, कोविड-19 वैक्सनेशन कार्यो को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द छूटे हुए लोगों को दूसरी डोज लगाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरी डोज लगाने के लिए बचे हुए लोगों की सूची ब्लाक स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों के साथ साझा की जाए और छूटे हुए लोगों को तारगेट करते हुए दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित करें। इसके लिए घर-घर जाकर और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाए। जिन ब्लाकों में छूटे हुए लोगों की संख्या अधिक है उन ब्लाकों पर विशेष फोकस करें। कोविड की दूसरी डोज लगाने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित किया जाए और उसको हासिल करना सुनिश्चित करें। आपदा प्रबंधन कार्यालय से सभी छूटे हुए लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए बल्क मैसेज भेजा जाए। जो आंगनबाडी वर्कर और गर्भवती महिलाओं छूट गई है उनकों भी प्राथमिकता पर दूसरी डोज लगाई जाए। जिलाधिकारी ने बाल विकास, पंचायती राज एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान, आशा एवं आंगनबाडी वर्कर के सहायोग से दूरस्थ गांव क्षेत्रों में छूटे हुए लोगों की सूची लेकर स्वास्थ विभाग को दे। ताकि दूसरी डोज के लिए निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।

Related Post