Latest News

चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से वोट डालना सिखाया जाएगा।


भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से अपने मत का उपयोग करने तथा मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ईवीएम मशीन के माध्यम से अपना वोट कैसे दें सकते हैं इसकी जानकारी दी जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 18 नवम्बर,2021, ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से वोट डालना सिखाया जाएगा। इसके लिए विधानसभावार प्रत्येक गांव क्षेत्रों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार कैंप लगाकर मतदाताओं को ईवीएम पर वोट डालने का प्रशिक्षण देने हेतु आदेश जारी कर दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से अपने मत का उपयोग करने तथा मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ईवीएम मशीन के माध्यम से अपना वोट कैसे दें सकते हैं इसकी जानकारी दी जाएगी। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 20 नवंबर,2021 से मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट पर मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण शुरू होगा। विधानसभावार प्रत्येक गांवों क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु समय सारणी का निर्धारिण के साथ ही प्रशिक्षण अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में में 20 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रत्येक गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान का पूर्वाभ्यास कराएंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन 20 नवम्बर को ग्राम स्यूण, मज्जू लगा बेमरू, ग्वड, बेमरू, गुनियाला, मठझडेता, उत्तरों, लेंगास, सरणा, गिरसा, जिलासू आदि गांवों में ईवीएम व वीपीपैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 21 नवंबर को जैसाल, बौंला, छिनका, सिवाई, झिलोटी, मस्टगांव, कोलडा, रिखवाडी आदि गांवों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Post