Latest News

पौड़ी में जनसमस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण


जनसमस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं सरकार की नीतियों/योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में रा.इ.का. बूंगीघार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 20 नवम्बर, 2021 जनसमस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं सरकार की नीतियों/योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में रा.इ.का. बूंगीघार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। साथ ही लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उनकी समस्याओं को प्राप्त करते हुए निस्तारण किया गया। आयोजित शिविर में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मा. मंत्री डॉ. रावत द्वारा राजस्व विभाग के अन्तर्गत आर्थिक सहायता के 09 लाभार्थियों को राहत चैक, सहकारिता विभाग के दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 03 स्वयं सहायता समूह जय भैरवनाथ स्वंय सहायता समूह ग्वास्भी, जय शेरावाली माँ मनसारी एवं गौरा स्वयं सहायता समूह जैंती डांग को 05-05 लाख के ब्याज मुक्त ऋण चैक व 12 किसानों को कुल 14 लाख रूपये के व्यक्तिगत चैक वितरित किये गये। वहीं मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अन्तर्गत घस्यारी किट तथा बाल विकास विभाग के महालक्ष्मी किट भी वितरित किये गये। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर लगाये जाने का मकसद होता है कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याएं बताकर उसका समाधान करवा सकते हैं। कहा कि पौने पांच साल में चौथान पट्टी के 53 गांवों को रोड़ से जोड़ दिया गया है। स्यूसाल गांव में रोड़ के लिए पैंसा दे दिया, उसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया गया है और कार्य भी शुरू हो गया है। दैड़ा गांव तक रोड़ दे दी है। कहा कि चौथान पट्टी में अकेले 110 कि.मी. रोड़ दी है, वहीं 53 कि.मी. रोड़ का डामरीकरण का टेण्डर हो गये हैं, जिसका काम जल्द शुरू हो जायेगा। बिनसर मंदिर को 05 करोड़ की लागत से बना रहे हैं, जो एक माह में बनकर तैयार हो जायेगा। बूंगीधार में गैस एजेंसी आ गई, लोनिवि का बंगला बना दिया गया है। आनन्द सिंह गुसांई जिन्होंने चौथान वालों को रोड़ दिखाई, का भव्य गेट/स्मारक हेतु पैंसा दे दिया है। डिग्री कॉलेज के लिए 8 करोड़ रूपये दे दिये हैं। इसके साथ ही बूंगीधार में एक भव्य स्टेडियम भी बनाया जायेगा। कहा कि चौथान के हर ग्राम सभा के युवक मंगल दलों को खेल का सामान दे रहे हैं। मा. मंत्री ने कहा कि पूरे चौथान के लिए 108 एक और एक एम्बुलेंस बूंगीधार में खड़ी की गई है, ताकि लोगों को कोई समस्या न हो। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए 102 नम्बर दबाकर खुशियों की सवारी का लाभ उठा सकते हैं। 104 नम्बर दबाकर गंभीर घायल/मरीज को हैलीकाप्टर सेवा की सुविधा मिलेगी। बूंगीधार में एक्स-रे मशीन देने हेतु जिलाधिकारी को निर्देश दे दिये गये है। थलीसैंण, चाकीसैंण में अल्ट्रासाउण्ड मशीन दी गई है। कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य रही है। कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों को दूध, अण्डा एवं केला दिया जायेगा। उन्होंने 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सिनेशन की दूसरी डोज लगाने को कहा।

Related Post