Latest News

रुद्रप्रयाग में परिषदीय परीक्षा-2022, परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक


अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा-2022, परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 23 नवंबर, 2021 अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा-2022, परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी सी.एन.काला ने जानकारी दी कि वर्ष-2022 की परिषदीय परीक्षा हेतु जनपद में 69 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है, जिसमें नवीन परीक्षा केन्द्र के रुप में राजकीय इंटर कालेज पौंठी को प्रस्तावित किया गया तथा राजकीय इंटर कालेज मक्कू (60), राजकीय इंटर कालेज चन्द्रापुरी (63), राजकीय इंटर कालेज कण्डारा (62), राजकीय इंटर कालेज मणिपुर (70), राजकीय इंटर कालेज खेडाखाल (64), राजकीय इंटर कालेज रामाश्रम (63), राजकीय इंटर कालेज कैलाश बागंर (64), राजकीय इंटर कालेज जवाड़ी (64), राजकीय इंटर कालेज भणज (73), राजकीय इंटर कालेज बरसूडी (62), राजकीय इंटर कालेज त्यूंखर (73), राजकीय इंटर कालेज स्वीलीसेम (68), राजकीय इंटर कालेज परकण्डी (68), जनता इंटर कालेज देवीधार (69) को छात्र संख्या मानक (75) से कम होने पर भी छात्रों की आवागमन समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा संबधित उपजिलाधिकारियों की संस्तुति के आधार पर परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किया गया। मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि वर्ष-2022 की परीक्षा हेतु 02 अतिसंवेदनशील एवं 12 संवेदनशील केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है तथा 66 अन्य विद्यालयों को छात्र संख्या मानक पूर्ण न करने एवं निकट परीक्षा केन्द्र होने के कारण परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया है। उन्होने बताया कि वर्ष-2022 की हाईस्कूल परीक्षा में संस्थागत छात्र संख्याः 4090, व्यक्तिगत छात्र संख्याः 39 कुल परीक्षार्थीः 4129 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में संस्थागत छात्र संख्याः 4139, व्यक्तिगत छात्र संख्याः 43 कुल परीक्षार्थीः 4182 (महायोगः 8311) पंजीकृत हुए है। बैठक में उपजिलाधिकारी ऊखीमठ श्री जितेन्द्र वर्मा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एल.एस.दानू, खण्ड शिक्षाधिकारी जखोली, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज रतूडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post