Latest News

पौड़ी जनपद के विकासखण्डों के बैंक शाखावार विशेष सी०सी०एल० कैंप आयोजित किये जायेंगे।


कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए ऋण मेले आयोजित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दियें। उन्होंने जिला अग्रणीय बैंक प्रबन्धक पौड़ी को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए सी०सी०एल० कैंपो के अन्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 22 नवम्बर, 2021, जनपद के विकासखण्डों के बैंक शाखावार विशेष सी०सी०एल० कैंप आयोजित किये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकासखण्डों में गठित स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल स्वीकृत करने के उद्देश से विकासखण्डों में चिन्हित बैंक शाखाओं द्वारा समूह सी०सी०एल० ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति शत-प्रतिशत न होने के कारण ऋण वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने व ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करने हेतु बैंक शाखाओं में लम्बित आवेदन पत्रों को सी०सी०एल० कैंपो में स्वीकृत एवं वितरण करना तथा सी०सी०एल० कैंपो के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए ऋण मेले आयोजित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दियें। उन्होंने जिला अग्रणीय बैंक प्रबन्धक पौड़ी को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए सी०सी०एल० कैंपो के अन्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की विशेष सीसीएल कैंपों का बैंक शाखावार रोस्टर बनाया गया है जिसके अंतर्गत विकास खण्ड दुग्गडा में दिनांक 23, 25, 26 नवंबर, 2021 को क्रमशः जिला सहकारी बैंक दुगड्डा, कुंभीचौड़, खुसरो, पोखाल व कोटद्वार में, विकासखंड यमकेष्वर में दिनांक 23, 25,26 नवंबर को क्रमशः दिउली, लक्ष्मण झूला, कांडी व किमसार में, विकास खंड थलीसैंण के अंतर्गत दिनांक 25, 26, 27 नवंबर को तरपालीसैंण, पैठाणी, चाकीसैंण, बूंगीधार व उपरेंखाल विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत दिनांक 25-26 नवंबर को पौड़ी, घुड़दौड़ी, परसुंडाखाल में, विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत दिनांक 23, 25, 26 नवंबर को क्रमशः जयहरीखाल, सतपुली, दुधारखाल, गुमखाल एवं ढोटिखाल में, विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत दिनांक 23 व 25 नवंबर को क्रमशः द्वारीखाल व सिलोगी में, विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत दिनांक 23 व 25 नवम्बर को पाटीसैंण, किर्खु व सतपुली में, विकास खण्ड पोखड़ा के अंतर्गत दिनांक 23, 25, 26 व 29 नवम्बर को क्रमशः पोखड़ा, गवाणी, दमदेबल, रीठाखाल व चौबट्टाखाल में, विकासखंड नैनीडांडा में दिनांक 23, 25 व 26 नवंबर को नैनीडांडा, सल्डमहादेव, धुमाकोट, गोलीखाल व खेरीरीखाल में तथा कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत दिनांक 23, 25,26 व 29 नवंबर को क्रमशः कांसखेत, घड़ियाल कल्जीखाल व सतपुली में विशेष सीसीएल कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

Related Post