Latest News

ज्वालापुर में बत्रा बेकरी में शार्ट सर्किट से लगी आग दमकल विभाग द्वारा आग पर पाया काबू।


ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित बत्रा बेकरी व एजेंसी में आज तड़के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई कर्मचारी हादसे का शिकार नहीं हुआ।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 23 नवंबर ( विकास शर्मा ) ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित बत्रा बेकरी व एजेंसी में आज तड़के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई कर्मचारी हादसे का शिकार नहीं हुआ। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि सुबह लगभग 4:10 बजे मौहल्ला तेलियान , कटहरा बाजार ज्वालापुर में बत्रा फूड प्रोडक्ट नामक फर्म में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्निशमन यूनिट मायापुर ने आग को बुझाना शुरू किया।सीएफओ राजेन्द्र कुंवर भी मौके पर पहुंचे। भयंकर आग को देखते हुए मदद के लिए मायापुर व सिडकुल से अन्य यूनिटें मंगवाई गई। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है, आग नियंत्रित कर ली गई है। फर्म मालिक रमित बत्रा ने ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Related Post