Latest News

पौड़ी जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, पं0दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, सहित अन्य योजनाओं की आवेदकों को ऋण वितरण हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 नवम्बर 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, पं0दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम, सहित अन्य योजनाओं की आवेदकों को ऋण वितरण हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों की कमियॉ को पूर्ण कराते हुए, तेजी से निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि रोजगार परक योजनाओं की आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष गम्भीरता से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि मुख्य कृषि अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले समस्त किसानों का चिन्हीकरण कर, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने एससीपी में कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, सहित उपस्थित अधिकारियों ने नाबार्ड के तत्वाधान में संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2022-23 पुस्तिका का विमोचन भी किया। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार की ध्वजवाहक योजनाओं से स्थानीय लोगों को जोड़ते हुए आजीविका के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जाय। कहा कि योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन हेतु रेखीय विभाग एवं बैंकर्स आपसी बेहतर समन्यवय बनाकर कार्य करें। तांकि अधिक से अधिक लोगों को योजना की लाभ मिल सकें। साथ ही कहा कि बैंक मानकों के अनुरूप अधिक से अधिक ऋण वितरित कर, इस प्रयास को गति दे। जिससे समय पर निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदकों को ऋण वितरण करें।

Related Post