Latest News

एम्स ऋषिकेश में एंटीबायोटिक स्टिवाॅर्डशिप प्रेक्टिसिस नामक पुस्तक का विमोचन


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड एंटीमाइकोबियल अवेर्नेस वीक बुधवार को संपन्न हो गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन अवसर पर एंटीबायोटिक स्टिवाॅर्डशिप प्रेक्टिसिस नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड एंटीमाइकोबियल अवेर्नेस वीक बुधवार को संपन्न हो गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन अवसर पर एंटीबायोटिक स्टिवाॅर्डशिप प्रेक्टिसिस नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। एंटीमाइक्रोबियल स्टिवॉर्डशिप वीक के तहत बुधवार को आयोजित ग्रुप चर्चा में संस्थान के चिकित्सकों, सीनियर रेजिडेंट्स, जूनियर रेजिडेंट्स, नर्सिंग ऑफिसरों, फार्मासिस्टों व जनरल पब्लिक ने प्रतिभाग किया। नर्सिंग फैकल्टी डा. राखी मिश्रा के संचालन में आयोजित पैनल डिस्कसन में बतौर विशेषज्ञ डा. बलरामजी ओमर, डा. पुनीत धमीजा, डा. प्रसन्न कुमार पंडा, डा. विकास कुमार पवार, फार्मासिस्ट जितेंद्र शर्मा शामिल रहे। इस दौरान लोगों ने विशेषज्ञ टीम से एंटीबायोटिक दवाओं के सही इस्तेमाल व इनके दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक नुकसान पर सवाल पूछे,जिनका विशेषज्ञों ने निस्तारण किया। उधर आइस ब्रेक सेशन के तहत फैकल्टी, एसआर-जेआर चिकित्सकों व एएनएस की 13 टीमें गठित की गई, टीमों द्वारा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान लगभग सभी 20 वार्डों में चैकलिस्ट के तहत इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई एंटीबायोटिक पॉलिसी के अनुपालन का भौतिक सत्यापन किया गया व टॉप 2 वार्डों का चयन किया गया। जिसमें मेडिसिन आईसीयू वार्ड को प्रथम, न्यूरो सर्जरी वार्ड को द्वितीय स्थान मिला। वीक के समापन अवसर पर एम्स अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्विनी कुमार दलाल ने बेस्ट वाॅर्ड की इंटिग्रेटेड एंटीमाइक्रोबियल अवार्ड आईएएस चैंपियनशिप के तहत ट्रॉफी व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर फार्माकोलााजी विभागाध्यक्ष प्रो. शैंलेंद्र कुुमार हांडू, डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. नीलम कायस्था, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन एचओडी डा. मीनाक्षी धर, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.रजनीश अरोड़ा, डा. जेवियर वैल्सियाल, डा. अंबर प्रसाद, डा. मनीष शर्मा आदि फैकल्टी मेंबर, चिकित्सक मौजूद थे।

Related Post