Latest News

कर्णप्रयाग के सिदोली गांव में बहुउद्देशीय शिविर में 76 फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज


विकासखंड कर्णप्रयाग के सिदोली गांव में गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 76 फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज की। जिसमें से 68 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 नवंबर,2021, विकासखंड कर्णप्रयाग के सिदोली गांव में गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 76 फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज की। जिसमें से 68 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से तमाम प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। विभागीय स्टॉलों पर 364 से अधिक लोंगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में चिकित्सा टीम ने दिब्यांगजनों का परीक्षण कर 3 दिब्यांग प्रमाणपत्र निर्गत किए। क्षेत्रवासियों ने सड़क, विद्युत की झूलती तारों, आवास, पेयजल, गैस आपूर्ति, आर्थिक सहायता, पेंशन, मोबाइल नेटवर्क, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा को लेकर अधिकांश समस्याऐं शिविर में रखी। दूरस्थ क्षेत्र सिदोली में बहुउदेशीय शिविर आयोजित करने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने संबधित अधिकारियों को जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए अगले 15 दिनों में शिकायतों के निस्तारण आख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिदोली, देवल, चौरडा, गैंथी, पाडुली, खरसाई, अब्योग्वाढ, धनपुर, माठा, मझखौला, ढमढमा, बरतोली, कांडा आदि गांवों के ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, गैस सप्लाई, पेंशन, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

Related Post