Latest News

रुद्रप्रयाग जिले के 05 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विध्न रूप से सम्पन्न


उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा जिले के 05 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो गयी। कुल पंजीकृत- 1555 अभ्यर्थियों में से 1355 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 200 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 नवम्बर, 2021, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा जिले के 05 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो गयी। कुल पंजीकृत- 1555 अभ्यर्थियों में से 1355 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 200 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये। मुख्य शिक्षा अधिकारी सी0एन0 काला ने जानकारी देते हुए बताया उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर के निर्देशन में अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय हेतु जिले में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें रा0बा0इ0का0 रूद्रप्रयाग एवं रा0बा0इ0का0 अगस्त्यमुनि को नोडल केन्द्र बनाया गया था। इसी तरह रा0इ0का0 रतूडा एवं रा0इ0का0 तिलकनगर व चि0ए0इ0का0 अगस्त्यमुनि को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। उन्होने बताया कि यू0टी0ई0टी0 प्रथम परीक्षा के लिए कुल 767 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 660 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि यू0टी0ई0टी0 द्वितीय हेतु पंजीकृत 788 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 695 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। सभी केन्द्रों पर निर्विघ्न परीक्षा के लिए पूरी व्यवस्थाएं पूर्व से ही उपलब्ध करायी गयी थी। श्री काला ने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की गयी। नोडल केन्द्रों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एल0एस0 दानू एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के0एल0 रडवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार रूद्रप्रयाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि एवं नायब तहसीलदार रूद्रप्रयाग को परीक्षा केन्द्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सी0ई0ओ0 काला ने सभी केन्द्रों पर निर्विघ्न परीक्षा सम्पादित कराये जाने हेतु जिला प्रशासन के सहयोग का आभार जताया तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post