Latest News

पुनर्वास मंत्री का श्रीनगर विधानसभा के तीन दिवसीय भ्रमण


प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में तहत आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकासपरक कार्यों की सौगात दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 26 नवम्बर, 2021, प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में तहत आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकासपरक कार्यों की सौगात दी। आयोजित कार्यक्रम के तहत अजा मा. मंत्री जी ने विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-58, ढमका गांव से चोपड़ा मोटर मार्ग का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके पश्चात उन्होंने मुसोली सड़क के डामरीकरण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचकर, मुसोली सड़क के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात विकासखण्ड खिर्सू (पौड़ी गढ़वाल) के चोरकण्डी हेतु सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास एवं प्राथमिक विद्यालय बुदेशू के मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मा. मंत्री डॉ. रावत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, हर गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य भी सरकार द्वारा किया गया है, जिससे स्थानीय लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाकर अपने घर में रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही श्रीनगर एनआईटी का कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा, जिससे छात्र- छात्राओं को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होनें कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकार ने हर तरह का लाभ जनता को पहुंचाया है, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। कहा कि सरकार ने सभी को मुफ्त वेक्सीन लगा रही है इसलिए बढ़ चढ़ कर वेक्सीन लगाये। माननीय मंत्री जी विधानसभा श्रीनगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिनांक 27.11.2021 को बहेड़ी, सांकरसैण में बगड़ बडसिला, जितोली के ग्रामीणों को घस्यारी किट वितरण करेंगे। माननीय मंत्री चाकीसैण तहसील सभागार में राठ पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में खेल मैदान के शिलान्यास कार्यक्रम व 4जी कनेक्टिविटी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Related Post