Latest News

देहरादून में आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड, 25 सम्मेलन का आयोजन


प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास कार्यालय के जनता दरबार सभागार देहरादून में आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @25 सम्मेलन का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

पौड़ी दिनांक 27 नवम्बर, 2021, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास कार्यालय के जनता दरबार सभागार देहरादून में आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @ 25 सम्मेलन का आयोजन किया गया। मा. मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड 2025 की जो अवधारणा रखी है, उसके लिए सबके विचार और सबकी सहभागिता चाहते हैं। कहा कि राज्य निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है, किन्तु भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां पर समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं, जिसके कारण हम आगे बढ़कर फिर पीछे आ जाते हैं। कहा कि हिमालय की रक्षा के लिए सबको आगे आना होगा। कहा कि राज्य विकास के लिए सभी को अपने दायित्वों के अलावा कुछ अलग से अतिरिक्त प्रयास जरूर करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जो विचार श्रृंखला शुरू हुई है, उसे सभी के सहयोग से आगे बढ़ाया जायेगा। सम्मेलन में गणमन्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। बताया गया कि आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @ 25 के तहत 06 चरणों में किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाई जायेगी। विकास की परिकल्पना हेतु शिक्षा, ऊर्जा, कृषि आदि पर फोकस करते हुए गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है कि ढांचा कैसा हो। बताया गया कि यहां की महिलाएं बहुत परिश्रमी और दृढ़ संकल्प शक्ति वाली होती हैं, इसलिए महिला शक्ति को प्राकृतिक खेती से जोड़कर जैविक खेती को बढ़ावा देकर आमदनी को बढ़ाया जा सकता है। नदियों को पुर्नजीवित करने, सभी वैज्ञानिक संस्थानों को आपसी समन्वय से काम करने आदि की बात कही गई। राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों दृष्टिगत रोजगार, पलायन एवं बार्डर एरिया आदि के संबंध में समाधान/सुझाव भी मांगे गये। बताया गया कि हिमालय हम सबका है, सबको अपना दायित्व समझकर इसकी रक्षा करने में अपनी भागीदारी करनी चाहिए। देश के समस्त संस्थानों को एकजुट होकर इस पर चिन्तन करना चाहिए। कार्यक्रम में मा. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार मा. प्रधानमंत्री डॉ. रघुवन सहित अन्य गणमान्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Post