Latest News

उत्तरकाशी में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में आज अण्डर 12, 14,17 एवं 21 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया


युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित खेल महाकुम्भ 2019 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता दूसरे दिन आज अण्डर 12, 14,17 एवं 21 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगितायें आयोजित हुई ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 17 दिसम्बर 2019 युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित खेल महाकुम्भ 2019 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता दूसरे दिन आज अण्डर 12, 14,17 एवं 21 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगितायें आयोजित हुई । अण्डर 14 बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मोरी विकास खण्ड के धावक सौरब ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ के धनराज ने दूसरा तथा डुण्डा के धावक परमवीर आर्य को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग में भटवाड़ी विकास खण्ड की धाविका रोशन कलूड़ा ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ की साक्षी ने दूसरा तथा पुरोला विकास खण्ड की धाविका ऋषिका तीसरे स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता मे डुण्डा के हरिओम ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ के मोहित कुमार दूसरे तथा भटवाड़ी के सौरब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की गोलाफेंक प्रतियोगिता में मोरी की शीतल ने बाजी मारी वहीं डुण्डा की सपना तथा चिन्यालीसौड़ की आयुषी क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। उधर अण्डर 17 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में डुण्डा के आशीष राणा ने बाजी मारी वहीं पुरोला के पंकज ने दूसरा तथा नौगांव के कपिल शाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में पुरोला की मनीषा ने प्रथम, नौगांव की अनामिका ने द्वितीय तथा डुण्डा की श्वेता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में पुरोला के धावक पंकज ने बाजी मारी वहीं चिन्यालीसौड़ के सतवीर कुंवर ने दूसरा तथा भटवाड़ी के धावक संतोष कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग की 1500 मीटर बालक वर्ग की दौड़ भटवाड़ी के धावक प्रविन्द्र रमोला ने जीती, जबकि चिन्यालीसौड़ के अंकित तथा पुरोला के जितेन्द्र सिंह क्रमशः दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग की दौड़ में नौगांव की निकिता, पुरोला की रूचिता तथा भटवाड़ी की दीपिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ भी भटवाड़ी के प्रविन्द्र रमोला जीती वहीं चिन्यालीसौड़ के अंकित रावत दूसरा तथा नौगांव के आदित्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में नौगांव की निकिता ने बाजी मारी वहीं पुरोला की रूचिता ने दूसरा तथा चिन्यालीसौड़ की कुसुम नौटियाल तीसरे स्थान पर रही। इधर अण्डर 21 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में भटवाड़ी विकास खण्ड के धावक यशवन्त ने बाजी मारी वहीं नौगांव के कपिल कुमार ने दूसरा तथा चिन्यालीसौड़ के राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में नौगांव की सोनम, चिन्यालीसौड़ की करीना तथा भटवाड़ी की मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता की सबसे लम्बी दौड़ 5000 मीटर बालक वर्ग में डुण्डा विकास खण्ड के संदीप गुसांई ने बाजी मारी वहीं चिन्यालीसौड़ के मोहित कुमार ने दूसरा तथा नौगांव के ललित आर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में नौगांव की सोनम, भटवाड़ी की सोनिका असवाल तथा मोरी विकास खण्ड धाविका रवीना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया।इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र नेगी, संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, मानेन्द्र राणा, प्रकाश भण्डारी, निर्णायक, सोबन सिंह राणा, राजाराम भट्ट, दीपक सेमवाल, रामेश रावत, सुरेश भण्डारी, दरव्यान भण्डारी, शूरवीर पडियार, उत्तम सिंह नेगी, शूरवीर मार्तोलिया, मोहन शाह, सुशील गुसांई आदि मौजूद थे।

Related Post