Latest News

पौड़ी जिला पर्यटन विकास विभाग के तत्वाधान में 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन पर जनपद के युवाओं को जिला पर्यटन विकास विभाग के तत्वाधान में 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 30 नवम्बर 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन पर जनपद के युवाओं को जिला पर्यटन विकास विभाग के तत्वाधान में 05 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने आयोजित कार्यक्रम का बिलखेत के पास नयार नदी में विधिवत शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें 03 बालिकाएं भी शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी युवा जल क्रीड़ा से सम्बंधित सभी गुर सीखेंगे। जिससे वह आने वाले समय में जल से सम्बंधित एक कुशल गाइड एवं अन्य गतिविधि में बेहतर कार्य करेंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 दिन दिनांक 30 नवम्बर 2021 से 4 दिसम्बर 2021 तक नयार एवं अलकनंदा नदी पर चलाये जाएंगे। जिसमें युवाओं को जल सम्बंधित विभिन्न प्रशिक्षण जलक्रीडा विशेषज्ञों एवं गाईड द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक भी यहाँ लुफ्त उठा सकेंगे। कहा कि प्रशिक्षण ले रहे युवा आने वाले समय में जल सम्बंधित कार्यो से अपने को आत्मनिर्भर बना सकेगें। जिससे अन्य को भी स्वरोजगार भी उपलब्ध करेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षक अनिरुद्ध सिंह, कृष्णा व गाइड एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Related Post