रुद्रप्रयाग मैं आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जनपद रूद्रप्रयाग में औचक निरीक्षण किया


आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग, रूद्रप्रयाग के अभिहित अधिकारी (जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी) रूद्रप्रयाग मनोज सेमवाल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग, बलवन्त सिंह चौहान द्वारा आज जनपद रूद्रप्रयाग में औचक निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 दिसम्बर, 2021, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग, रूद्रप्रयाग के अभिहित अधिकारी (जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी) रूद्रप्रयाग मनोज सेमवाल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग, बलवन्त सिंह चौहान द्वारा आज जनपद रूद्रप्रयाग में औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बलवन्त सिंह चौहान द्वारा रुद्रप्रयाग मार्केट में खाद्य कारोबारकर्ताओं का निरीक्षण कर दूध के दो खाद्य नमूने एकत्रित कर राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला, रूद्रपुर, उत्तराखण्ड को जांच हेतु भेजे गए जांच रिपोर्ट आने पर रिपोर्टनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। अगस्त्यमुनि बाजार से लिए गए मैदा का नमूना जो राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला, रुद्रपुर उत्तराखण्ड की जांच रिपोर्ट में मानक के अनुसार नहीं पाया गया था, अग्रिम कार्यवाही करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता के विरुद्ध माननीय न्याय निर्णायक अधिकारी/जिला अधिकारी न्यायालय में वाद दायर कर दिया गया है। साथ ही माह सितम्बर में लिया गया हिमाल्टोस बुरांश स्क्वैश जूस का खाद्य नमूना राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला, रूद्रपुर, उत्तराखण्ड की जांच में मानकों के अनुसार नहीं पाया गया है, जिसमें खाद्य कारोबारकर्ता को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 46(4) के अन्तर्गत नोटिस भेजा गया है।

Related Post