Latest News

गढ़वाल के विकासखंड पोखड़ा में आज शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया


जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड पोखड़ा में आज शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत कर, वीर सैनिकों के आंगन से पवित्र मिट्टी कलश को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 दिसम्बर, 2021 जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड पोखड़ा में आज शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत कर, वीर सैनिकों के आंगन से पवित्र मिट्टी कलश को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्हांेने वीर सैनिक शहीद के परिजनों को ताम्रपत्र भेंट करते हुए, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विकासखण्ड पोखड़ा, बीरोंखाल, एकेश्वर तथा नैनीडांडा के 74 शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं मा. मंत्री ने लाभार्थी को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक भी वितरित किये। साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूली छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया। मा. मंत्री ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन के साज-सज्जा व फर्नीचर के लिए 10 लाख देने की घोषणा की है। इस दौरान मा. मंत्री के आगमन पर छोलिया नृत्य, स्कूली बच्चों, व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर भव्य स्वागत किया गया। मा. पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शहीद सम्मान यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है, उसका समापन 07 दिसंबर को देहरादून में किया जाएगा। देहरादून में भव्य सैन्य धाम बनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सभी शहीद सैनिकों के नाम अंकित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्य धाम को बनाया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश के शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को एकत्रित कर देहरादून ले जाया जा रहा है। कहा कि शहीदों के बलिदान को हम सदैव याद रखेंगे। कहा कि एक सैनिक एक परिवार का ही बेटा नहीं बल्कि देश का बेटा होता है। राज्य सरकार ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी लगाने का फैसला लिया है। कहा कि शहीद सम्मान यात्रा पूरे राज्य में आयोजित हो रही है।

Related Post