Latest News

संयुक्त चिकित्सालय ,रूडकी में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आयोजित किया


जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के उपचार में होम्योपैथी औषधि की उपयोगिता के बारे में DEIC के समस्त स्टाफ ,चिकित्सालय के चिकित्सकों तथा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को विस्तार से बता कर जागरूक किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

आज दिनांक 03/12/21 को डिस्टिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर द्वारा संयुक्त चिकित्सालय ,रूडकी में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आयोजित किया गया। जिसमें जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के उपचार में होम्योपैथी औषधि की उपयोगिता के बारे में DEIC के समस्त स्टाफ ,चिकित्सालय के चिकित्सकों तथा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को विस्तार से बता कर जागरूक किया। इस सुअवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ दिव्या सिंह द्वारा उपचारित Thalassemia का केस ,तथा डॉ अमित सिंह एवं डॉ दिव्या सिंह द्वारा उपचारित Cerebral Palsy का केस सबके समक्ष प्रस्तुत किया । डॉ नीलम ज्योति द्वारा दोनों cases का रिकॉर्ड तैयार कर पेन ड्राइव में संकलित करने तथा follow up visits में तथा उपरोक्त कार्यक्रम हेतु होम्योपैथी विभाग की और से कोआर्डिनेट करने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

Related Post