Latest News

गोपेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की


भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन, डाटा इकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर शनिवार को वैंकट हॉल गोपेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 04 दिसंबर,2021, भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन, डाटा इकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर शनिवार को वैंकट हॉल गोपेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाल में समस्त जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में सीपीपीजीजी के विशेषज्ञ करूणा करन, मुख्य कार्टोग्राफर/शोध अधिकारी जीवन चन्द चंदोला द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने कार्यशाला का शुभांरभ करते हुए कहा कि सत्त विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सभी विभागों की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि नीति आयोग द्वारा जारी संकेतकों के आधार पर मासिक एवं वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करें।

Related Post